scriptराजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे | Rajasthan in these 14 Villages DJ Music will not Resonate during Weddings You shocked to know reason | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Rajasthan News : राजस्थान के इन 14 गांवों में अब शादियों में डीजे की धुन नहीं गूंजेगी। डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है।

बांसवाड़ाFeb 15, 2025 / 11:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan in these 14 Villages DJ Music will not Resonate during Weddings You shocked to know reason
Rajasthan News : बांसवाड़ा जिले के 14 गांवों में अब शादी समारोह में डीजे की धुन नहीं सुनाई पड़ेगी। यह निर्णय बच्चों की पढ़ाई और विवादों से बचने के लिए लिया गया है। वाल्मिक एकता भील समाज 14 गांव चोखला की पहल सराहनीय है। डीजे बंद करने के साथ ही इन 14 गांव के पंचों ने लोहारिया एवं मोटागांव थाने पहुंच डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

संबंधित खबरें

ज्ञापन में बताई गई वजह

ज्ञापन में बताया गया कि शादी समारोह में डीजे बजाने पर कई प्रकार के विवाद होते हैं और डीजे बजाने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। इसी को देखते हुए समाज द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब शादी समारोह में किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि डीजे बजाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाज जब तक सहमति नहीं देता है तब तक पुलिस को उक्त व्यक्ति को नहीं छोडऩे की बात भी कही।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुराने ढर्रे पर आई नई आबकारी नीति, अब शराब ठेकेदारों की फिर बढ़ेगी मोनोपॉली

इन्होंने दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में वाल्मीकि एकता भील समाज अध्यक्ष रामलाल कलासुआ, सचिव रणछोड़ लाल बुज, कालूराम राणा, रामाजी मुखिया, देवीलाल डामोर, देवीलाल कटारा, कालूराम डामोर, रमेश चंद्र डोडियार, देवीलाल रिटवा, गांगजी रिटवा, हकरू एवं समस्त 14 के पंचगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

डीजे जब्त करने की गुहार

ग्रामीणों ने मामले में पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि यदि कहीं पर भी डीजे बजता है और उसकी सूचना पुलिस को मिलती है तो तुरंत डीजे को जब्त किया जाए।

इन गांवों का किया उल्लेख

भीमपुर, नागनसेल, सिंगपुरा, चिरावाला गड़ा, भुवासा, वंदैया, सज्जन सिंह का गडा, आखे पानजी का गडा, आसन, खाखऱीया गड़ा, लीलाऊआ गड़ा, तोरना, दलजी का गडा, डालिया।

Hindi News / Banswara / राजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो