scriptराजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अकाउंट में भेजे 800 रुपए, खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं | Rajasthan School Education Council Sent 800 Rupees to Account Students Rejoiced with Joy | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अकाउंट में भेजे 800 रुपए, खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं

Rajasthan News : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने यूनिफॉर्म और बैग के लिए 101 करोड़ 53 लाख रुपए जारी किए। इस सूचना के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूमे।

बांसवाड़ाMar 27, 2025 / 12:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan School Education Council Sent 800 Rupees to Account Students Rejoiced with Joy
Rajasthan News : राजस्थान में सत्र के अंतिम दौर में ही सही शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म और बैग देने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 800 रुपए तय किए हैं। भजनलाल सरकार से आदेश आने के बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों को राशि भेज दी गई। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि यह जिले में खुले विभाग के पीडी खातों में भेजी गई है।

बांसवाड़ा को 4 करोड़ 10 लाख 39 हजार रुपए की राशि मिली

इससे आगे का कार्य जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके तहत बांसवाड़ा को 4 करोड़ 10 लाख 39 हजार रुपए की राशि मिली है। जबकि प्रदेश के जिलों को 101 करोड 53 लाख रुपए भेजे गए हैं।

जनाधार से लिंक के बाद मिलेगी राशि

इधर, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि यह उन्हीं छात्रों के खातों में जमा कराई जाए, जिनके खाते जनाधार से लिंक हैं। यदि ऐसा नहीं है तो लिंक कराना होगा। इसके बाद ही राशि छात्रों को दी जा सकती है। 8वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को बैग और ड्रेस दी जाती है। जबकि इसके बाद 9वीं से 12 तक की छात्राओं के लिए यह सुविधा है।
यह भी पढ़ें

31 मार्च से राजस्थान में नया बिल्डिंग बायलॉज होगा लागू! छोटे भूखंडों पर मिलने वाली कई छूट होंगी बंद

बांसवाड़ा की स्थिति

1- प्राथमिक विद्यालयों में 72219
2- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 60321
3- कक्षा 9 और 10वीं की छात्राएं 28477
4- कक्षा 11 और 12वीं की छात्राएं 21913
5- प्रदेश में संख्या 56 लाख से अधिक
यह भी पढ़ें

राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकती है 150 यूनिट फ्री बिजली, फॉर्मूला तैयार, वित्त विभाग को भेजा

राजस्थान के जिले और राशि

अजमेर 40909000
अलवर 47420000
बांसवाड़ा 41039000
बारां 18637000
बाड़मेर 52140000
भरतपुर 31112000
भीलवाड़ा 43410000
बूंदी 19943000
चित्तौड़गढ़ 23191000
चूरू 30284000
दौसा 28858000
धौलपुर 21976000
डूंगरपुर 35962000
श्रीगंगानगर 24368000
हनुमानगढ़ 23657000
जयपुर 64748000
जैसलमेर 10088000
जालौर 29637000
झालावाड़ 24832000
झुंझनूं 19985000
जोधपुर 51278000
करौली 19978000
कोटा 21410000
नागौर 42100000
पाली 29556000
प्रतापगढ़ 19345000
राजसमन्द 21954000
सवाई माधोपुर 19558000
सीकर 30267000
सिरोही 16142000
टोंक 22314000
उदयपुर 52624000

कराएंगे आदेश की पालना

सरकार की ओर से जो भी आदेश आए हैं उनकी पालना की जाएगी। जल्द योजना का लाभ जिले के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
सुशील कुमार जैन, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक

यह भी पढ़ें

RSSB News : राजस्थान में नौकरी तो सरकारी ही चाहिए, चालक-चपरासी की भी चलेगी, जानें क्या है माजरा

Hindi News / Banswara / राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अकाउंट में भेजे 800 रुपए, खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो