घाटोल थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में करीब 1 बजे घाटोल के एक व्यक्ति ने फोन किया कि उनका किराएदार नहर में कूद गया। एएसआई मेघराज और टीम को मौके पर भेजा। टीम घाटोल में ही जीरो नहर के पास पहुंची तो वहां से ऑटो खड़ा था, इसमें गर्म कपड़े कंबल, चादर आदि भरे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था।
बात करते-करते ही वह नहर में कूद गया। इधर, फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि नहर में कूदने वाले का नाम पवन कुमार गोयल पुत्र नंद कुमार गोयल है, जो कि कोटा का रहने वाला था। अभी खमेरा में कमरा किराए पर लेकर रहता था। गोयल ने अपने घर वालों को फोन पर बताया था कि वह नहर में कूद कर जान दे रहा है। जैसे ही गोयल का फोन बंद हुआ तो घर वालों ने मकान मालिक को फोन करके कहा सूचना दी।
यह भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा: अवैध बजरी से भरे डंपर ने पति-पत्नी व दो बच्चों को कुचला, क्षत-विक्षत हुए शव
तीसरे दिन मिली बॉडी
एएसआई मेघराज ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू किया गया। रास्ते में जितने भी गांव हैं, वहां सूचना दी गई। नहर का बहाव तेज था, इसलिए दूर तक चला गया। जहां पर गोयल कूदा था उससे करीब 40 किलोमीटर दूर भीमपुर क्षेत्र में शव सोमवार को मिला। यह भी पढ़ें
प्रेमी ने कहा तेरी पत्नी मुझसे बहुत प्यार करती है, फिर पति ने बनाया खौफनाक प्लान
अभी पूछताछ शेष
परिजन के आने पर, पोस्टमार्टम करा दिया। परिजनों ने पूछताछ शेष है, यह जानकारी की जाएगी कि ऐसे कौन सी परिस्थिति थी, जिस कारण जान दी। साथ ही घर में किस-किस से क्या क्या बात हुई। पूरी जानकारी तथ्यों के आधार पर जुटाई जाएगी। प्रवीण सिंह, थानाधिकारी घाटोल