scriptBarabanki News: प्रेमिका के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या, खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई सन्न | Patrika News
बाराबंकी

Barabanki News: प्रेमिका के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या, खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई सन्न

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उस समय हत्या कर दी। जब वह बकरी चरा रहे थे। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो सारे राज खुल गए।

बाराबंकीMar 08, 2025 / 10:59 am

Mahendra Tiwari

Barabanki News
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक रिश्तो को तार- तार कर देने वाला मामला सामने आया है। बेटे ने पिता की ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर निर्मम हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने गहनता से छानबीन किया तो पता चला कि बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी थी।
Barabanki News: बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता की बेटे ने चाकूओ से ताबड़तोड़ वार बेरहमी से कर हत्या कर दी। बेटे ने घटना को उसे समय अंजाम दिया। जब पिता बकरी चराने गया था। वहां पर बेटे ने पहुंच कर पिता से झगड़ा किया। इसके बाद गले और सीने पर तब तक ताबड़तोड़ वार करता रहा। जब तक पिता की मौत नहीं हो गई। उसके बाद शव को वहीं छोड़कर घर चलाया।

देर तक न लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन

अब्दुल अजीज 63 जब बकरी चरा कर काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नहर की पटरी के किनारे जाकर देखा तो खून से लतपथ शव पड़ा मिला। सीने और गले पर चाकूओ से वार के निशान थे। एसपी के निर्देश पर देवा पुलिस सहित कई टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान मृतक का बेटा ही संदिग्ध निकला है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो पूरे घटनाक्रम का राज खुल गया।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr Accident: एक साथ उठी जीजा साले की अर्थी, तीन परिवार में मचा कोहराम हर किसी की आंखें हुई नम

आरोपी के बेटे का गांव की एक महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दरअसल लोगों के मुताबिक आरोपी बेटे का गांव के एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता इस रिश्ते का विरोध करते थे। इससे नाराज होकर अब्दुल हसन ने पिता की हत्या की योजना बनाई।
फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Barabanki / Barabanki News: प्रेमिका के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या, खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो