scriptबाराबंकी में भीषण सड़क हादसा…चंद सेकेंड में खत्म हो गई तीन जिंदगियां, खड़े ट्रक में घुसी बाइक | Horrible road accident in Barabanki… Three lives ended in a few seconds, bike collided with a parked truck | Patrika News
बाराबंकी

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा…चंद सेकेंड में खत्म हो गई तीन जिंदगियां, खड़े ट्रक में घुसी बाइक

बाराबंकी जिले के लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक अमेठी जिले के रहने वाले थे।

बाराबंकीApr 28, 2025 / 07:33 pm

anoop shukla

शनिवार को बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर चौबीसी गांव के समीप बाइक पर सवार युवक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गए। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। जांच पड़ताल में सभी मृतक अमेठी जिले के बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत

शादी समारोह में पहुंचे थे अमेठी जिले के तीन युवक

जनपद अमेठी के थाना करौली के पुरे हैदर अली गांव निवासी बृजेश वर्मा पुत्र गुरु प्रसाद, थाना मोहनगंज के राम सिंह का पुरवा गांव निवासी अंकित वर्मा पुत्र छोटेलाल, इसी थाना क्षेत्र के ही धूत का पुरवा गांव निवासी ललित रावत पुत्र शिवकुमार वर्ष शुक्रवार की रात थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के बेलवा गांव में एक शादी समारोह में आए थे। शनिवार की भोर में तीनों युवक एक ही बाइक से लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे से जनपद अमेठी घर वापस जा रहे थे।

शनिवार सुबह लौटते समय खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, तीनों की दर्दनाक मौत

ज्यों ही तीनों चौबीसी गांव के समीप लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पहुंचे उसी दौरान अनियंत्रित होकर एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर खड़ा हो गया था। इसके कुछ देर बाद ही पीछे से बाइक सवार आ गए और इसी टक में जाकर घुस गए। दुर्घटना के दौरान हुई तेज आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और रेस्क्यू कर पुलिस को सूचना दिए।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को सीएचसी हैदरगढ़ लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Barabanki / बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा…चंद सेकेंड में खत्म हो गई तीन जिंदगियां, खड़े ट्रक में घुसी बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो