scriptगड्ढा बना परेशानी का सबब, एक-एक कर फंसते रहे वाहनचालक | Patrika News
बारां

गड्ढा बना परेशानी का सबब, एक-एक कर फंसते रहे वाहनचालक

मेलखेड़ी तिराहे पर मेडिकल कॉलेज के लिए खोदी गई सडक़ में पानी के भराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जगह पर वैसे ही सडक़ खस्ताहाल होने के कारण बरसाती पानी का भरा रहता है। ऐसे में रोडक्रॉस कर निकाली गई पेयजल लाइन के बने गड्ढे में रिसाव के चलते, बरसात पानी के भराव से वाहन फंसते हैं। सोमवार को एक-एक कर वाहन और चालक। पत्रिका

बारांJul 01, 2024 / 11:31 pm

mukesh gour

1/4
2/4
3/4
बारां . मेलखेड़ी तिराहे पर मेडिकल कॉलेज के लिए खोदी गई सडक़ में पानी के भराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जगह पर वैसे ही सडक़ खस्ताहाल होने के कारण बरसाती पानी का भरा रहता है। ऐसे में रोडक्रॉस कर निकाली गई पेयजल लाइन के बने गड्ढे में रिसाव के चलते, बरसात पानी के भराव से वाहन फंसते हैं। सोमवार को एक-एक कर वाहन और चालक। पत्रिका
4/4

Hindi News / Photo Gallery / Baran / गड्ढा बना परेशानी का सबब, एक-एक कर फंसते रहे वाहनचालक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.