यह है मामला
अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को मुख्य बाजार निवासी मनिहारी दुकानदार फरियादी नवीन लक्षकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर तीस लाख के गहने और नकदी की चोरी हो गई है। घटना सुबह नौ बजे की थी इसलिए बाहर के लोगों से ज्यादा घर के सदस्य पर ही शक गहराया। पुलिस ने जांच की और शक के आधार पर वैशाली की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें मिले एक संदिग्ध नबंर के बारे में पूछा तो उसने यह नंबर सहेली का होना बताया। पुलिस ने तस्दीक की तो यह उसके प्रेमी बारां निवासी शाहरुख का निकला। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह बेरोजगार है। इसके चलते वैशाली ने उसे धंधा करने के लिए जेवर और नकदी चुराकर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।