खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगाने गया था अंश
बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रसुइया निवासी सर्वराज यादव सिंह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा अंश सोमवार शाम 6 बजे अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया था। खेत पर जाते समय रसुइया रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो भाई में सबसे बड़ा था अंश
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अंश के ताऊ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अंश दो भाई हैं। जिसमें अंश सबसे बड़ा था। वह गांव के एक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। पढ़ाई के बाद वह खेती-बाड़ी में अपने पिता का हाथ बंटाता था। अंश की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।