scriptचोला मंडलम से गाड़ी फाइनेंस करवाकर फरार, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर | Absconded after financing car from Chola Mandalam, FIR against two people | Patrika News
बरेली

चोला मंडलम से गाड़ी फाइनेंस करवाकर फरार, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर

मिनी बाइपास, रामपुर रोड स्थित शील कृष्ण मोटर्स के कार्यालय में कार्यरत चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर कौशल किशोर शर्मा ने एक ग्राहक पर वाहन लोन लेकर गाड़ी खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने इस संबंध में थाना बारादरी पुलिस से शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज न होने पर कोर्ट का रुख किया।

बरेलीMar 07, 2025 / 06:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट कंपनी से गाड़ी फाइनेंस करवाने के बाद आरोपी फरार हो गये। एरिया बिजनेस मैनेजर कौशल किशोर शर्मा ने एक ग्राहक पर कोर्ट के आदेश से थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया है।

5.79 लाख का लोन लेकर नहीं चुकाई किस्त, गाड़ी भी गायब

धनपाल डी पुत्र जानकी प्रसाद और उनकी बेटी शशी एस. (निवासी डी-9, पार्ट-2, दुर्गा नगर, बारादरी) ने 8 अक्टूबर 2022 को वाहन संख्या UP25DQ-0644 के लिए 5,79,000 रुपये का लोन लिया था। यह लोन 10 जनवरी 2023 से 10 अप्रैल 2028 तक चुकाने की शर्त पर दिया गया था। वाहन मालिक ने अब तक 82,058 रुपये की ही किस्त जमा की। काफी समय से कोई भुगतान नहीं किया। इससे कंपनी को 2,52,823 रुपये की बकाया राशि नहीं मिल सकी है। जब कंपनी ने गाड़ी को ट्रेस करने की कोशिश की तो उसका कोई पता नहीं लगा।

आरोप –लोन लेकर गाड़ी खुर्द-बुर्द कर दी

मिनी बाइपास, रामपुर रोड स्थित शील कृष्ण मोटर्स के कार्यालय में एरिया बिजनेस मैनेजर कौशल किशोर शर्मा ने आरोप लगाया कि वाहन मालिकों ने साजिश के तहत गाड़ी को गायब कर दिया है। जब कंपनी ने बकाया लोन चुकाने और गाड़ी की जानकारी के लिए धनपाल के घर संपर्क किया, तो उन्होंने हर बार बहाना बनाकर बात टाल दी। बाद में जब दोबारा लोन भुगतान को लेकर दबाव बनाया गया तो उन्होंने खुलकर कहा कि “हम इसी तरह से लोन लेते हैं और फिर वाहनों को गायब कर देते हैं।”

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

इसकी शिकायत 13 सितंबर 2024 को पुलिस से की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 21 अक्टूबर 2024 को एसएसपी को भी पत्र भेजा गया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद इसकी शिकायत कोर्ट में की गई। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Bareilly / चोला मंडलम से गाड़ी फाइनेंस करवाकर फरार, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो