खेलते समय घर के बाहर गहरे गड्डे में गिर गई बच्ची
शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव महमदपुर सैंजनियां निवासी राहुल बाहर काम कर परिवार की गुजर करते हैं। इस समय भी वह मजदूरी करने गए हुए हैं। घर में पत्नी संगीता, दो वर्षीय पुत्री तनु, भाई विपिन और अन्य परिजन रहते हैं। घर के बाहर हैंडपंप लगा है। पास में ही गंदे पानी के लिए गड्ढा खोदा हुआ है। सोमवार दोपहर बाद तनु गड्ढे के पास खेल रही थी। मां संगीता घर के काम में व्यस्त हो गईं। इस बीच तनु गड़्ढे में जा गिरी और डूबने से उसकी जान चली गई।
काफी देर तक पानी में उतराता रहा तनु का शव
काफी देर बाद किसी ने तनु का शव पानी में उतराता देख शोर मचाया। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को निकालकर शाम सात बजे सीएचसी लाए। सीएचसी में डॉक्टर ने तनु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां भी बच्ची को मृत घोषित करने के बाद शव को घर ले गए हैं। तनु की मौत की सूचना पिता को भी दी गई है। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।