scriptहोली के दिन छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी बब्बे गिरफ्तार, जाने मामला | Patrika News
बरेली

होली के दिन छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी बब्बे गिरफ्तार, जाने मामला

राजेंद्रनगर में होली के दिन सीने में कटार घोंपकर छोटे भाई की हत्या करने के आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे को प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बरेलीMar 17, 2025 / 06:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। राजेंद्रनगर में होली के दिन सीने में कटार घोंपकर छोटे भाई की हत्या करने के आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे को प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सीने में कटार घोंपकर की थी हत्या

प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ लवी और उनका बड़ा भाई अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे शुक्रवार दोपहर दो बजे घर में ही होली खेल रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे। गुरमीत की पत्नी बलवीर कौर के मुताबिक नशे में धुत जेठ अरविंदर उन्हें गालियां देने लगे। गुरमीत ने विरोध किया तो अरविंदर ने उसके सीने में कटार घोंप दी थी।

कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

परिजन गुरमीत को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया था। बलवीर कौर ने अरविंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी अरविंदर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Bareilly / होली के दिन छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी बब्बे गिरफ्तार, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो