scriptबरेली को 940 करोड़ की सौगात, 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी का दौरा प्रस्तावित | Bareilly gets a gift of 940 crores, CM Yogi's visit proposed on 27th March | Patrika News
बरेली

बरेली को 940 करोड़ की सौगात, 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी का दौरा प्रस्तावित

अधकटा नजराना में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है और संपर्क मार्गों को सुधारा जा रहा है।

बरेलीMar 23, 2025 / 10:55 am

Avanish Pandey

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को बरेली का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे जिले को 940 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में मंडलीय अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री की जनसभा भी प्रस्तावित है। जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अधकटा नजराना में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है और संपर्क मार्गों को सुधारा जा रहा है। 73.25 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री खुद करेंगे। इसके साथ ही वे 940 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें सड़क परियोजनाएं 156 करोड़, अटल आवासीय विद्यालय 73.25 करोड़, बीडीए के प्रोजेक्ट 59 करोड़, मदनापुर पुल 63 करोड़, दो पेयजल योजनाएं 27 करोड़ और गृह विभाग की योजनाएं 37 करोड़ रुपये की हैं।
शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में सड़क परियोजनाएं 186 करोड़, बीडीए के प्रोजेक्ट 142 करोड़, बाढ़ सुरक्षा प्रोजेक्ट 29 करोड़, नगर निगम की योजनाएं 16 करोड़ और शहरी पेयजल योजना 13 करोड़ रुपये की है।
नवाबगंज के एसडीएम और सीओ ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड, पार्किंग और संपर्क मार्गों को जांचा गया। अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाया जा सके।

Hindi News / Bareilly / बरेली को 940 करोड़ की सौगात, 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी का दौरा प्रस्तावित

ट्रेंडिंग वीडियो