तनाव का कारण: दो दिन से चल रही रंजिश ने लिया हिंसक रूप
गांव में प्रधान सोहराब खां और पूर्व प्रधान अबू तालिब गुट के बीच पिछले दो दिनों से तनातनी चल रही थी। रमजान के दौरान जब ये लोग नमाज के लिए मस्जिद में आते थे, तब अक्सर बहस हो जाती थी। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।
नमाज खत्म होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए
पहले जूते-चप्पल और पानी फेंकने का आरोप बाद में लाठी-डंडों से हमला, खेतों में दौड़ाकर पीटा पुलिस की कोशिशों के बावजूद नहीं रुका संघर्ष एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली
प्रधान पक्ष का आरोप: पूर्व प्रधान के समर्थकों ने किया हमला
प्रधान सोहराब खां के समर्थक आमीन खां ने भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे पूर्व प्रधान अबू तालिब और उनके समर्थकों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घर के बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया प्रधान के बेटे रिहान को गंभीर चोटें आईं हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए इस मामले में अबू तालिब, बिलाल, शाहिद, साबिर, यूसुफ, मोमीन, हारून, शाहिद (द्वितीय), आसिब, उमर फारूख, इकबाल, गौहर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
पूर्व प्रधान गुट का पलटवार: 13 लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट
दूसरी ओर, पूर्व प्रधान अबू तालिब के बेटे बिलाल ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका आरोप है कि प्रधान सोहराब खां और उनके समर्थकों ने बदला लेने के लिए हमला किया। कहा कि “एक दिन पहले नमाजियों पर पानी फेंका था, आज हम तुम्हें सबक सिखाएंगे” इसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया आहिल, इकबाल और साबिर खां घायल हुए इस मामले में सोहराब खां, शाकिर, पप्पू खां, साकिर, साबिर, शोहेब, आकिल, मुजफ्फर खां, आमीन, फखरुद्दीन, मोमीन, फिरोज, इस्लाम खां और रिहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस की कार्रवाई: आठ लोग गिरफ्तार, जांच जारी
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। नमाज के दौरान हिंसा में चार लोग घायल हुए एक पक्ष के 14 और दूसरे पक्ष के 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज फिलहाल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया स्थिति पर नजर रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात