scriptबरेली एसपी सिटी की बड़ी कार्रवाई: ‘विधायक’ लिखी ब्लैक फिल्म चढ़ी कार सीज, 150 कारों पर चालान, 30 डग्गामार वाहन जब्त | Patrika News
बरेली

बरेली एसपी सिटी की बड़ी कार्रवाई: ‘विधायक’ लिखी ब्लैक फिल्म चढ़ी कार सीज, 150 कारों पर चालान, 30 डग्गामार वाहन जब्त

एसपी सिटी मानुष पारीक ने मंगलवार को अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। शहर के सेटेलाइट क्षेत्र में हुए इस औचक चेकिंग अभियान में 28 ईको वैन और 2 बसों को जब्त किया गया। वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी करीब 150 गाड़ियों का चालान भी काटा गया।

बरेलीMay 21, 2025 / 08:41 am

Avanish Pandey

बरेली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मंगलवार को अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। शहर के सेटेलाइट क्षेत्र में हुए इस औचक चेकिंग अभियान में 28 ईको वैन और 2 बसों को जब्त किया गया। वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी करीब 150 गाड़ियों का चालान भी काटा गया।

संबंधित खबरें

चेकिंग के दौरान एक वरना कार को भी रोका गया, जिसके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी और आगे “विधायक” लिखा था। जांच के लिए रोके जाने पर उसमें बैठा युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार पर विधानसभा का पास भी चिपका हुआ था। पूछताछ में पता चला कि यह कार समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के नाम पर बताई जा रही है, हालांकि संबंधित पूर्व विधायक ने किसी भी तरह का जुड़ाव इस गाड़ी से होने से इनकार किया है।

ईको वैन और बसों की धरपकड़

सेटेलाइट क्षेत्र में चारों दिशाओं में 24 घंटे अवैध सवारी ढोने वाली ईको वैनें चल रही थीं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मंगलवार को अचानक वहां पहुंचकर अभियान चलाया और मौके पर ही 28 ईको वैन सीज कर दी गईं। इसके अलावा बीसलपुर रोड पर चल रहीं दो डग्गामार बसों को भी जब्त किया गया।

नो पार्किंग में खड़ी कारें भी बनी निशाना

पीलीभीत रोड पर स्थित कार बाजार के व्यापारियों द्वारा सड़क के किनारे खड़ी की गई करीब 150 गाड़ियों को भी पुलिस ने निशाना बनाया। ये सभी वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े थे। एसपी सिटी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे से सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद

इस अभियान में एसपी सिटी मानुष पारीक के साथ सीओ पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और अन्य पुलिस बल के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि अवैध वाहनों के खिलाफ यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली एसपी सिटी की बड़ी कार्रवाई: ‘विधायक’ लिखी ब्लैक फिल्म चढ़ी कार सीज, 150 कारों पर चालान, 30 डग्गामार वाहन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो