scriptपताका यात्रा के साथ शुरू हुई बरेली की विश्व प्रसिद्ध 165वीं फाल्गुनी रामलीला, कल से होगा मंचन | Patrika News
बरेली

पताका यात्रा के साथ शुरू हुई बरेली की विश्व प्रसिद्ध 165वीं फाल्गुनी रामलीला, कल से होगा मंचन

विश्व धरोहरों में शामिल बरेली के बड़ी बमनपुरी क्षेत्र में होली के अवसर पर आयोजित की जाने वाली 165वीं फाल्गुनी रामलीला मंगलवार को पताका यात्रा के साथ शुभारंभ हुई। यह ऐतिहासिक रामलीला श्री नरसिंह मंदिर से विधिवत पूजन के बाद शुरू की गई।

बरेलीMar 08, 2025 / 07:22 pm

Avanish Pandey

बरेली। विश्व धरोहरों में शामिल बरेली के बड़ी बमनपुरी क्षेत्र में होली के अवसर पर आयोजित की जाने वाली 165वीं फाल्गुनी रामलीला मंगलवार को पताका यात्रा के साथ शुभारंभ हुई। यह ऐतिहासिक रामलीला श्री नरसिंह मंदिर से विधिवत पूजन के बाद शुरू की गई।

संबंधित खबरें

श्री नरसिंह मंदिर में पूजन के बाद निकली यात्रा

रामलीला के शुभारंभ से पहले श्री नरसिंह मंदिर में श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी एवं भगवान नरसिंह का विधिवत पूजन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद रामलीला कमेटी के संरक्षक व नगर निगम के उपसभापति सर्वेश रस्तोगी एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजू मिश्रा ने पताका यात्रा की अगुवाई की। इस यात्रा के मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिद्धराज सिंह रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “बरेली का सौभाग्य है कि होली पर विश्व में केवल यहीं पर रामलीला होती है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और हम सभी का कर्तव्य है कि इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें।” रामलीला की प्रारंभिक पूजा पंडित केशरी नंदन कौशिक ने संपन्न कराई।

शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी यात्रा

पताका यात्रा में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए। यात्रा बमनपुरी, मलूकपुर चौराहा, सौदागरान, सीता राम कूँचा, बड़े बाजार, गढ़इया, छोटी ब्रह्मपुरी से होते हुए मूँछों वाले हनुमानजी मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इस यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि “पताका को मंदिर प्रांगण में स्थित पीपल के वृक्ष पर बांधकर भगवान से रामलीला के सफल आयोजन की अनुमति ली जाती है। अब कल शाम से रामलीला के मंचन की शुरुआत होगी, जिसमें प्रथम दिन ‘नारद मोह’ और ‘श्रीराम जन्म’ की लीला प्रस्तुत की जाएगी।”

रामलीला आयोजन में शामिल गणमान्य लोग

इस ऐतिहासिक यात्रा में नवीन शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, एडवोकेट पंकज मिश्रा, विवेक शर्मा, महेश पंडित, पंडित सुरेश कटिहा, सत्येंद्र पांडेय, लवलीन कपूर, सुनील रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, सोनू पाठक, दिनेश दद्दा, नरेंद्र सिंह, मयंक सागर, महिवाल रस्तोगी, बॉबी रस्तोगी, अमित रस्तोगी, सर्वेश रस्तोगी संपू, दिनेश चंद्र गौड़, सौरभ शर्मा, संजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अब पूरे उत्साह के साथ कल शाम से रामलीला मंचन की शुरुआत होगी, जिसमें भक्तगण भगवान श्रीराम की लीलाओं का सजीव दर्शन कर सकेंगे।

Hindi News / Bareilly / पताका यात्रा के साथ शुरू हुई बरेली की विश्व प्रसिद्ध 165वीं फाल्गुनी रामलीला, कल से होगा मंचन

ट्रेंडिंग वीडियो