बरेली क्लब के नये आकर्षण, पार्टी लाउंज, गज़ीबो, और क्लाउड नाइन
ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में क्लब की 2024 की उपलब्धियों और नई सुविधाओं पर प्रकाश डाला। रिपोर्ट के अनुसार, क्लब ने खेल और मनोरंजन की सुविधाओं में बड़े पैमाने पर सुधार किए। इसमें बैडमिंटन, स्क्वैश और टेनिस कोर्ट का आधुनिकीकरण। बार और लाउंज क्षेत्रों का नवीनीकरण। गेस्ट हाउस को आधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत किया गया। क्लब की समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए “लीगेसी लाउंज” का उद्घाटन किया गया। क्लब में पार्टी लाउंज, गज़ीबो, और क्लाउड नाइन का भी समावेश किया गया है।
राजा चावला के साथ उनकी पूरी टीम हुई रिपीट
नए निदेशक मंडल का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती के साथ अन्य रक्षा निदेशक और नागरिक निदेशक शामिल हैं। सिविल डायरेक्टरों की टीम का नेतृत्व राजा चावला ने किया। राजा चावला पिछले कई बार से बरेली क्लब मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा उनकी पूरी टीम भी रिपीट हुई है। अन्य सदस्यों में राजेश अग्रवाल, अनंत बीर सिंह, सौरभ मेहरोत्रा, मनीष सहगल, और विजय कपूर उर्फ टोनी शामिल हैं। सभी का चयन सर्वसम्मति से हुआ।
विशेष श्रद्धांजलि और प्रस्ताव
बैठक के दौरान वर्ष 2024 में दिवंगत सदस्यों और विशेष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। क्लब की सुविधाओं के विकास और आधुनिकीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए। अध्यक्ष ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि क्लब नई और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। मानद सचिव कर्नल कपिल शर्मा ने क्लब की वित्तीय स्थिति और आगामी परियोजनाओं की जानकारी दी।
समापन और सामूहिक उत्सव
बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने हाई टी और लंच का आनंद लिया। 1887 में स्थापित बरेली क्लब लिमिटेड ने अपनी परंपराओं और आधुनिकता का अनूठा संतुलन बनाए रखा है। यह बैठक क्लब के भविष्य के प्रति सदस्यों के विश्वास और समर्पण का प्रतीक रही। बरेली क्लब का यह आयोजन इसे देश के बेहतरीन क्लबों में से एक के रूप में स्थापित करता है।