scriptघर में काम करने आए भाई-बहन ले उड़े तीन लाख के गहने, परिवार को चकमा देकर फरार, एफआईआर दर्ज | Patrika News
बरेली

घर में काम करने आए भाई-बहन ले उड़े तीन लाख के गहने, परिवार को चकमा देकर फरार, एफआईआर दर्ज

पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाले एक परिवार के घर में काम करने के बहाने आने वाले भाई–बहन करीब तीन लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बरेलीJun 29, 2025 / 03:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाले एक परिवार के घर में काम करने के बहाने आने वाले भाई–बहन करीब तीन लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराना बस स्टैंड निवासी तरूणदीप सिंह के घर में चंचल और उसका भाई संजीव घरेलू कार्य करने आते थे। चंचल बाग बर्गटान की रहने वाली है, जबकि संजीव अस्तल में रहता है। दोनों कुछ समय से परिवार का भरोसा जीतकर घर का कामकाज संभाल रहे थे।
आरोप है कि दोनों ने घर में मौजूद करीब तीन लाख रुपये कीमत के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब परिजनों को शक हुआ और दोनों को बुलाया गया तो वे घर आए और यह कहकर निकले कि “अभी वापस आते हैं”, लेकिन उसके बाद से न तो लौटे और न ही फोन उठा रहे हैं।
पीड़ित ने चंचल और संजीव के मोबाइल नंबर पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / घर में काम करने आए भाई-बहन ले उड़े तीन लाख के गहने, परिवार को चकमा देकर फरार, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो