scriptबरेली में सिलिंडर धमाके से तबाही, गैस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर | Patrika News
बरेली

बरेली में सिलिंडर धमाके से तबाही, गैस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम में आग लगने के बाद दहशत का माहौल हो गया। देखते ही देखते आसपास भगदड़ मच गई। गोदाम में एलपीजी से भरे सिलिंडर फटने लगे। करीब 340 सिलिंडर फटने की बात कही जा रही है।

बरेलीMar 24, 2025 / 03:23 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम में आग लगने के बाद दहशत का माहौल हो गया। देखते ही देखते आसपास भगदड़ मच गई। गोदाम में एलपीजी से भरे सिलिंडर फटने लगे। करीब 340 सिलिंडर फटने की बात कही जा रही है।

संबंधित खबरें

500 मीटर तक गिरे सिलिंडर के टुकड़े

पूरी घटना सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर खड़े सिलिंडरसे भरे ट्रक में अचानक आग लगने के कारण दहशत फैल गई। गोदाम के आसपास का इलाका लोगों ने खाली करना शुरू कर दिया। सिलिंडर एक के बाद एक धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों को गोदाम के पास जाने से रोका गया। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े तीन सौ सिलिंडर

ट्रक के केबिन में आग लगने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सोमवार को गोदाम में आपूर्ति के लिए सिलिंडरों से भरा ट्रक आया था। इस बीच ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लगी। ट्रक में कंडक्टर और ड्राइवर दोनों मौजूद थे। दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने ट्रक में रखें सिलिंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में रखे सिलिंडर भी देखते ही देखते फटने लगे।

खाक हो गया एजेंसी में रखा सारा सामान

एजेंसी मालिक मनोज मिश्रा ने आग लगने के बाद एजेंसी पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों व रेत आदि का इस्तेमाल किया लेकिन आग नहीं बुझी तो पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया। आग की वजह से गैस एजेंसी के कार्यालय में रखें कंप्यूटर, कैमरे व दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची जहां दूसरे सिलिंडर रखे थे।

Hindi News / Bareilly / बरेली में सिलिंडर धमाके से तबाही, गैस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

ट्रेंडिंग वीडियो