scriptडीएम ने कसी अफसरों पर नकेल, राशन दुकानों के आवंटन और करोड़पति दीदी योजना में सुस्ती पर फूटा गुस्सा, दिए ये निर्देश | DM tightened the reins on the officers, got angry over the allocation of ration shops and the slow pace of the Crorepati Didi scheme, then gave these instructions | Patrika News
बरेली

डीएम ने कसी अफसरों पर नकेल, राशन दुकानों के आवंटन और करोड़पति दीदी योजना में सुस्ती पर फूटा गुस्सा, दिए ये निर्देश

जिले में खाली पड़ी राशन दुकानों के आवंटन को लेकर हो रही ढिलाई पर डीएम अविनाश सिंह भड़क उठे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने पूर्ति विभाग और खंड विकास अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बरेलीJul 01, 2025 / 08:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में खाली पड़ी राशन दुकानों के आवंटन को लेकर हो रही ढिलाई पर डीएम अविनाश सिंह भड़क उठे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने पूर्ति विभाग और खंड विकास अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

संबंधित खबरें

डीएम ने बैठक में कहा कि पूरे जिले में सैकड़ों जगह राशन की दुकानें खाली हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 8 दुकानों के आवंटन के प्रस्ताव भेजे गए हैं, जो बेहद लापरवाही भरा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर राशन वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई तय है।

शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश

तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राशन कार्ड से जुड़ी आती हैं, लेकिन उन्हें हल्के में लिया जा रहा है। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार को निर्देश दिए कि इन शिकायतों का जल्द समाधान किया जाए। अन्नपूर्णा दुकानों पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन जगहों पर अन्नपूर्णा शॉप अब तक शुरू नहीं हुई हैं, वहां काम तेजी से पूरा कराएं और जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन कराकर दुकानों को जल्द शुरू किया जाए।

करोड़पति दीदी योजना पर अधिक फोकस

उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि कोई भी फाइल या मामला महीनों तक लंबित न रखा जाए। तहसीलदार और बीडीओ मिलकर बैठें और लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करें। मुख्यमंत्री की करोड़पति दीदी योजना पर डीएम ने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को समूहों के जरिए स्वरोजगार से जोड़ा जाए और योजना का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक हो। वहीं जनसुनवाई को लेकर डीएम ने निर्देश दिया कि हर अफसर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनता की शिकायतें सुनें और मौके पर ही समाधान करें।

गौशालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गौशालाओं को लेकर भी डीएम सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि जहां भी चारागाह की जमीन है, वहां नेपियर घास उगाई जाए ताकि गायों को भरपूर चारा मिल सके। साथ ही गौशालाओं में साफ-सफाई बनी रहे और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं। बैठक में सीडीओ देवयानी, डीसी मनरेगा हबीब अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार समेत सभी एसडीएम और बीडीओ मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / डीएम ने कसी अफसरों पर नकेल, राशन दुकानों के आवंटन और करोड़पति दीदी योजना में सुस्ती पर फूटा गुस्सा, दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो