हमलावरों ने ईंट-पत्थर, तलवार और हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर महिलाओं समेत परिजनों से मारपीट की और तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई और फरीदपुर-बीसलपुर मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया। पुलिस ने 40 पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पथराव और फायरिंग से मची अफरा-तफरी
विशाल सागर की कार को रविवार दोपहर एक अन्य कार ने पीछे से टक्कर मार दी। विरोध करने पर दूसरी कार में सवार चार-पांच लोगों ने विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण ठाकुर अंकित तोमर ने हस्तक्षेप कर विशाल को हमलावरों से बचाया और अपने घर ले गए। कुछ देर बाद ही दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर अंकित के घर पर टूट पड़े। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे हमलावरों ने महिलाओं और अन्य परिजनों से भी मारपीट की। इस दौरान क्षेत्र में जमकर पथराव और तलवारबाजी हुई। कई राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं जिससे आस-पास के लोगों में भय का माहौल बन गया।
थाने को घेरा, 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि मामूली विवाद को लेकर सुनियोजित हमला किया गया है, जिसमें उनके समाज की महिलाओं तक को निशाना बनाया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, घर में घुसकर हमला करने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फरीदपुर के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और नए अधिकारी की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं। क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस बल गांव में तैनात है और सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ा दी गई है।