जानकारी के मुताबिक बसई गांव निवासी पूर्व प्रधान महावीर के छोटे भाई वीरपाल मंगलवार दोपहर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर भगवान दास के ट्यूबवेल से अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और वीरपाल लहूलुहान होकर खेत में गिर पड़े।
गोली चलने की सूचना गांव में फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में वीरपाल को उठाकर गांव लाए। इसके बाद उनके बड़े भाई महावीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है।
शाही इंस्पेक्टर अमित बालियान का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मौके से कोई खाली कारतूस नहीं मिला है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच में मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।