रकम लेने के बाद पलटा विक्रेता, बैनामा कराने से किया इनकार
बिथरी चैनपुर के कुंआ डांडा निवासी जुगेन्द्र पटेल पुत्र रूम सिंह और कुसुम देवी पत्नी जुगेन्द्र पटेल की जमीन खरीदी थी। सौदे के अनुसार 3 जनवरी 2024 को तय रकम कुसुम देवी के खाते में ट्रांसफर की गई और शेष राशि नकद जुगेन्द्र पटेल को दे दी गई, लेकिन रकम मिलने के बाद आरोपी दंपति ने मन बदल लिया और न तो जमीन का बैनामा करने को तैयार हुए और न ही पैसे लौटाए। बिथरी चैनपुर के नवदिया झादा निवासी जमीन एजेंट दीपक कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को आरोपी दंपति के बुलावे पर वह बैनामा कराने के लिए सुबह 11:30 बजे कुआं डांडा स्थित जुगेन्द्र पटेल के घर पहुंचा, लेकिन वहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।
गला घोंटकर हत्या की कोशिश, फायरिंग से बाल-बाल बची जान
पीड़ित एजेंट दीपक का आरोप है कि जुगेन्द्र ने अपने बेटे विकास पटेल, दीपक पटेल और अनुराग पटेल को बुलाकर उसे बुरी तरह पीटा। विकास ने गमछे से गला कस दिया, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो अनुराग पटेल ने अपनी पत्नी पूजा पटेल से तमंचा मंगाया और जान से मारने के इरादे से सीने पर गोली चला दी। लेकिन फायर मिस हो गया। जैसे ही अनुराग दूसरी गोली लोड करने लगा, पीड़ित किसी तरह वहां से भाग निकला।
जान से मारने की धमकी देते हुए किया पीछा, इन पर एफआईआर
आरोपियों ने फायरिंग करते हुए पीछा किया, लेकिन पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित दीपक के शिकायत के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपी कुसुम देवी, जुगेन्द्र पटेल, विकास पटेल, दीपक पटेल, अनुराग पटेल और पूजा पटेल समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।