थाने का औचक निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश
जनसुनवाई के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक आदि की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए, और जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित शिकायतों का जलद निस्तारण किया जाए। इसके अलावा मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिला हेल्पडेस्क को प्रभावी बनाया जाए। महिला बीट कर्मियों को महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। महिला हेल्पडेस्क के रिकॉर्ड की जांच की गई और हर शिकायत को सटीक रूप से दर्ज करने के आदेश दिए गए।
साइबर अपराध और यातायात व्यवस्था पर भी जोर
प्रेमनगर इलाके में शिक्षण संस्थानों में जाकर साइबर अपराधों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। वहीं रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए ताकि चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लग सके। इसके साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड व रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। वहीं थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव एवं सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए।
होली और रमज़ान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था
होली के जुलूसों के मार्ग का पूर्व निरीक्षण किया जाए और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता की जाए। अग्निशमन व्यवस्था को सक्रिय रखा जाए। पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कर त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।