scriptवैन का सीएनजी सिलेंडर फटने से लगी थी आग, चालक जिंदा जला, कई पुलिसकर्मी भी झुलसे | In Badaun, the van caught fire due to the explosion of a CNG cylinder, the driver was burnt alive, many policemen were also burnt | Patrika News
बरेली

वैन का सीएनजी सिलेंडर फटने से लगी थी आग, चालक जिंदा जला, कई पुलिसकर्मी भी झुलसे

बदायूं के कादरचौक-उझानी मार्ग पर दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें वैन में लगा सीएमजी सिलेंडर फट गया और वैन आग का गोला बन गई। वैन चालक स्टेयरिंग में फंसकर रह गया। जिससे उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि वैन में सवार चार सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बरेलीFeb 02, 2025 / 01:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं के कादरचौक-उझानी मार्ग पर दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें वैन में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया और वैन आग का गोला बन गई। वैन चालक स्टेयरिंग में फंसकर रह गया। जिससे उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि वैन में सवार चार सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक कादरचौक-उझानी मार्ग पर अफरा-तफरी मची रही। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बदायूं के कादरचौक उझानी रोड पर हुआ हादसा

उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा निवासी 30 वर्षीय नन्हें यादव पुत्र श्यामपाल शनिवार शाम करीब सात बजे बुकिंग छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप चालक गाड़ी पर सब्जी लादकर कादरचौक से उझानी मंडी की तरफ जा रहा था। इसी बीच उझानी रोड पर पेट्रोल पंप के पास पिकअप और इको की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप सड़क किनारे खंती में पलट गई। जबकि इको वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमें लगा सीएनजी गैस का सिलेंडर फट गया। जिससे वैन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही वैन आग का गोला बनकर जलने लगी। हादसे में घायल हुए वैन चालक को आग लपटों में घिरने के बाद खुद को बचाने का मौका नहीं मिल सका। जिससे वह वैन में अंदर ही फंसकर जिंदा जल गया।

वैन में लगा सीएनजी सिलेंडर फटने से लगी आग

वैन में लगा सीएनजी का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन में सवार अन्य सवारियों को उतार दिया, लेकिन ड्राइवर को स्टेयरिंग में फंसने होने के कारण नहीं निकाला जा सका। जिससे चालक ने आग की लपटों से घिरी वैन के स्टेयरिंग में फंसकर तड़प तड़पकर अपनी जान गवां दी। इस दौरान आग की चपेट में आने से दरोगा और सिपाही भी झुलस गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन फाटक बंद मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी समय रहते मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिससे वैन करीब एक घंटे तक धू-धूकर जलती रही।

Hindi News / Bareilly / वैन का सीएनजी सिलेंडर फटने से लगी थी आग, चालक जिंदा जला, कई पुलिसकर्मी भी झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो