बदायूं के कादरचौक उझानी रोड पर हुआ हादसा
उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा निवासी 30 वर्षीय नन्हें यादव पुत्र श्यामपाल शनिवार शाम करीब सात बजे बुकिंग छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप चालक गाड़ी पर सब्जी लादकर कादरचौक से उझानी मंडी की तरफ जा रहा था। इसी बीच उझानी रोड पर पेट्रोल पंप के पास पिकअप और इको की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप सड़क किनारे खंती में पलट गई। जबकि इको वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमें लगा सीएनजी गैस का सिलेंडर फट गया। जिससे वैन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही वैन आग का गोला बनकर जलने लगी। हादसे में घायल हुए वैन चालक को आग लपटों में घिरने के बाद खुद को बचाने का मौका नहीं मिल सका। जिससे वह वैन में अंदर ही फंसकर जिंदा जल गया।
वैन में लगा सीएनजी सिलेंडर फटने से लगी आग
वैन में लगा सीएनजी का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन में सवार अन्य सवारियों को उतार दिया, लेकिन ड्राइवर को स्टेयरिंग में फंसने होने के कारण नहीं निकाला जा सका। जिससे चालक ने आग की लपटों से घिरी वैन के स्टेयरिंग में फंसकर तड़प तड़पकर अपनी जान गवां दी। इस दौरान आग की चपेट में आने से दरोगा और सिपाही भी झुलस गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन फाटक बंद मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी समय रहते मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिससे वैन करीब एक घंटे तक धू-धूकर जलती रही।