इज्जतनगर रोड नंबर पांच निवासी बुद्धप्रिय गौतम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 23 अप्रैल को किसी कार्य से बाहर गए थे और लौटते समय जब वह सौ फुटा रोड पर पहुंचे, तभी एक सफेद रंग की कार आकर उनके सामने रुकी। कार के अगली शीशे पर ‘विश्व हिंदू परिषद’ लिखा हुआ था। कार से चार युवक उतरे, जिनमें देवरनियां के उदरा ठिरिया निवासी जितेंद्र, फतेहगंज पश्चिमी निवासी रूपकिशोर, आकाश गंगवार और शिवा शामिल थे।
गाली-गलौज कर की मारपीट, धमकी देकर भागे
पीड़ित के अनुसार उतरते ही चारों युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया। लात-घूंसे और डंडों से जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और फिर वहां से फरार हो गए। इस दौरान स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग चुके थे।
पीड़ित की पिता पर भी हमला कर चुके हैं आरोपी
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी ये लोग उनके पिता पर हमला कर चुके हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इन दबंगों की गतिविधियों से उनका परिवार डरा और सहमा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस हरकत में आई। बुद्धप्रिय गौतम की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।