इन दरोगाओं को पुरस्कार, इतनों पर जांच के आदेश
एसएसपी ने जिले के सभी थानों पर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक न्यायालयों से प्राप्त गिरफ्तारी वसूली वारंट की तामीला में बेहतर कार्रवाई कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले चार दरोगाओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं गिरफ्तारी वारंट की तामीला में लापरवाही बरतने के लिए 45 दरोगाओं के खिलाफ जांच व 187 दरोगाओं को चेतवानी दी है। वहीं वसूली वारंट की तामीला में लापरवाही बरतने के लिए 12 दरोगाओं के खिलाफ जांच व 78 दरोगाओं को सचेत करते हुए चेतावनी दी गई है।
इन दरोगाओं को मिला पुरस्कार
एसएसपी अनुराग आर्य ने सनी कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना बहेड़ी को प्रशस्ति पत्र और 2000 रुपए, दरोगा विजय तेवतिया थाना देवरनियां को प्रशस्ति पत्र और 2000 रुपए, दरोगा मोहम्मद सरताज थाना प्रेमनगर को प्रशस्ति पत्र व 1000 रुपए और दरोगा रविराज थाना किला को प्रशस्ति पत्र व 1000 रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गिरफ्तारी वारंट की तामीला में लापरवाही बरतने वाले दरोगा
कोतवाली थाने में तैनात दरोगा कमलवीर, बृजेश सिंह, देव दत्त गौड़ और शिवम गौतम। प्रेमनगर में तैनात ऋषिपाल सिंह व अनिल कुमार। कैंट में तैनात मोहित सिंह, हरवीर सिंह, यश कुमार, अवधेश कुमार, हरिमुख, नितिन राणा, जाकिर अली। सीबीगंज में तैनात संजय यादव, सोमपाल सिंह, रामपाल सिंह। बारादरी में तैनात जावेद अख्तर, राहुल कुण्डीर, विवेक कुमार, नरेश बाबू। इज्जतनगर में तैनात गुरदीप सिंह, शेर सिंह थापा, इसरार अली, ब्रह्मपाल सिंह, मनीष भारद्वाज। फरीदपुर में तैनात मुनेन्द्रपाल, सौरभ सिवाच, सोभित कुमार, जितेन्द्र कुमार। मीरगंज में तैनात यतेन्द्र कुमार व नवरतन सिंह। आंवला में तैनात दुष्यन्त गोस्वामी। भमौरा में तैनात विकास यादव, राम दुलारे, ओमप्रकाश सिंह। बहेड़ी में तैनात श्रीनाथ शर्मा, प्रदीप कुमार, यशपाल सिंह प्रथम, यशपाल सिंह द्वितीय, अंकित बघेल, शेखर खोखर। देवरनियां में तैनात राजवीर सिंह। फतेहगंज पश्चिमी में तैनात योगेश कुमार। भोजीपुर थाने में तैनात संजय कुमार और सुरेन्द्र सिंह पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
वसूली वारंट की तामीला में लापरवाही बरतने वाले दरोगा
प्रेमनगर थाने में तैनात प्रमोद कुमार। सीबीगंज में तैनात संजय सिंह। बारादरी में तैनात विपिन तोमर, अनुप तोमर, विवेक कुमार, सतेन्द्र सिंह। इज्जतनगर में तैनात चेतन कुमार, संजय सिंह। मीरगंज में तैनात सूरजपाल सिंह। भमौरा में तैनात जसवीर सिंह। बहेड़ी में तैनात वंशराज। भोजीपुर में तैनात संजय कुमार पर कार्रवाई की गई है।