scriptजमीन के विवाद में वकील के घर पर हमला, भाई, भतीजे और भाभी पर गंभीर आरोप, रिपोर्ट दर्ज | Lawyer's house attacked in land dispute, serious allegations leveled against brother, nephew and sister-in-law | Patrika News
बरेली

जमीन के विवाद में वकील के घर पर हमला, भाई, भतीजे और भाभी पर गंभीर आरोप, रिपोर्ट दर्ज

बारादरी इलाके में जमीन के विवाद को लेकर एक वकील और उसके परिवार के बीच तनाव ने खतरनाक रूप ले लिया। वकील ने अपने बड़े भाई, भाभी और भतीजे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बरेलीApr 19, 2025 / 12:43 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी इलाके में जमीन के विवाद को लेकर एक वकील और उसके परिवार के बीच तनाव ने खतरनाक रूप ले लिया। वकील ने अपने बड़े भाई, भाभी और भतीजे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हाथों में सरिया लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी

कोट पुराना शहर निवासी वकील आज़ाद एडवोकेट ने अपनी तहरीर में बताया कि 10 अप्रैल की दोपहर 12:37 बजे उनका बड़ा भाई गुडवीन अहमद, उसकी पत्नी फरहाना और बेटा सुजेन हाथों में सरिया और हथौड़ा लेकर उनके घर के बाहर पहुंचे। तीनों ने गली में शोर मचाया और गालियां दीं।

पथराव और गेट तोड़ने की कोशिश

आज़ाद ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने छत से नीचे देखा, तो गुडवीन ने पत्थर फेंक कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। इस बीच सुजेन ने घर का गेट तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी। फरहाना ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी।

मोबाइल में रिकॉर्ड की पूरी घटना

वकील ने बताया कि पूरी घटना को उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है। जब उन्होंने विरोध किया, तो गुडवीन ने कहा अगर नीचे आया तो लोहे की रॉड से मार दूंगा। फरहाना ने धमकी दी कि तुझे छेनी से फाड़ दूंगी। वकील का कहना है कि इन तीनों से उनकी जान को खतरा है। बारादरी थाने में दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / जमीन के विवाद में वकील के घर पर हमला, भाई, भतीजे और भाभी पर गंभीर आरोप, रिपोर्ट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो