हाथों में सरिया लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
कोट पुराना शहर निवासी वकील आज़ाद एडवोकेट ने अपनी तहरीर में बताया कि 10 अप्रैल की दोपहर 12:37 बजे उनका बड़ा भाई गुडवीन अहमद, उसकी पत्नी फरहाना और बेटा सुजेन हाथों में सरिया और हथौड़ा लेकर उनके घर के बाहर पहुंचे। तीनों ने गली में शोर मचाया और गालियां दीं।
पथराव और गेट तोड़ने की कोशिश
आज़ाद ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने छत से नीचे देखा, तो गुडवीन ने पत्थर फेंक कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। इस बीच सुजेन ने घर का गेट तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी। फरहाना ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी।
मोबाइल में रिकॉर्ड की पूरी घटना
वकील ने बताया कि पूरी घटना को उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है। जब उन्होंने विरोध किया, तो गुडवीन ने कहा अगर नीचे आया तो लोहे की रॉड से मार दूंगा। फरहाना ने धमकी दी कि तुझे छेनी से फाड़ दूंगी। वकील का कहना है कि इन तीनों से उनकी जान को खतरा है। बारादरी थाने में दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।