scriptदहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, ससुरालिया फरार, पति समेत 7 पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, ससुरालिया फरार, पति समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

भमोरा क्षेत्र में दहेज के लालच में एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका की मां और भाई की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में अंतिम संस्कार के लिए मायके पक्ष को सौंप दिया गया।

बरेलीMay 18, 2025 / 05:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। भमोरा क्षेत्र में दहेज के लालच में एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका की मां और भाई की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में अंतिम संस्कार के लिए मायके पक्ष को सौंप दिया गया।
भमोरा के बल्लिया निवासी कमलेश पत्नी आंगन लाल बाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाद दो वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव निवासी वेदप्रकाश के पुत्र अभिषेक के साथ किया था। परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी को परेशान करने लगे।

हत्या को आत्महत्या को रूप देने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दुर्गा अत्यधिक तनाव में थी। बीते दिनों उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद जब परिजन ससुराल पहुंचे तो शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजनों का आरोप है कि दुर्गा की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने के कारण की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को दुर्गा के मायके पक्ष को सौंप दिया गया, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एफआईआर दर्ज, ससुरालिया घर से फरार

मृतका की मां कमलेश की ओर से दी गई तहरीर पर भमोरा पुलिस ने पति अभिषेक, सास कांति देवी, ससुर वेदप्रकाश, फुफेरे देवर राजा, तनु, रवि, विक्की और अर्चना उर्फ कल्लो के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी नामजद हैं और फिलहाल फरार चल रहे हैं। भमोरा इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, ससुरालिया फरार, पति समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो