सुहागरात पर सच सामने आया, ससुरालवालों ने दी धमकी
पीड़ित युवक के अनुसार उसकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी, लेकिन शादी की पहली ही रात पत्नी ने उससे दूरी बना ली और साफ कहा कि वह किसी और से प्यार करती है। वह सिर्फ परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए तैयार हुई थी। उसने धमकी दी कि अगर पति ने जबरदस्ती की तो वह अपनी जान दे देगी और यह बात किसी से कहने की भी मनाही कर दी। युवक ने जब यह सारी बात अपनी ससुरालवालों को बताई तो उन्होंने न सिर्फ उसे समझाने से इनकार कर दिया, बल्कि धमकाने लगे। आरोप है कि पत्नी के घरवाले बदमाशी पर उतर आए और युवक के घर आकर गाली-गलौज करने लगे।
आत्महत्या की धमकी, परिवार वालों को फंसाने की साजिश
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह कभी आत्महत्या करने की धमकी देती है तो कभी उसके पिता पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देती है। युवक की मां दिल की मरीज हैं और शादी के बाद से ही घर में तनाव का माहौल बना हुआ है। युवक ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।