scriptकमरे के अंदर चल रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने छापा मारकर महिला संचालिका समेत तीन महिलाओं और युवक को किया गिरफ्तार | Prostitution was going on inside the room, police raided the room and arrested three women including the female operator and a young man | Patrika News
बरेली

कमरे के अंदर चल रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने छापा मारकर महिला संचालिका समेत तीन महिलाओं और युवक को किया गिरफ्तार

नवाबगंज क्षेत्र के रिछौला गांव में काशीराम कॉलोनी के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का गुरुवार को नवाबगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक युवक समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3200 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है।

बरेलीJul 03, 2025 / 09:44 pm

Avanish Pandey

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नवाबगंज क्षेत्र के रिछौला गांव में काशीराम कॉलोनी के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का गुरुवार को नवाबगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक युवक समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3200 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है।

संबंधित खबरें

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रिछौला क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर नवाबगंज के सीओ गौरव सिंह और थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर मकान मालकिन समेत चार महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

खुद के मकान में सैक्स रैकेट चलाती थी संगीता

पूछताछ में मकान मालकिन संगीता गंगवार ने कबूला कि वह ही इस धंधे की सरगना है। उसने बताया कि वह अपने मकान में किराये पर कमरा देकर महिलाओं के साथ मिलकर देह व्यापार करवाती थी। ग्राहक लाने का काम देवश्री, कमलेश और क्रांति करती थीं, जबकि पैसा नकद या फोन पे के जरिए लिया जाता था। गिरफ्तार लोगों में बड़ी बिहार इज्जतनगर निवासी अरबाज (24), आदर्श नगर निवासी क्रांति देवी (26), देवश्री (42), कमलेश (40) और रिछौला निवासी संगीता गंगवार (38) शामिल हैं।

अन्य की तलाश जारी, टीम में ये पुलिस शामिल

पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गैंग अन्य जिलों में भी सक्रिय तो नहीं। छापेमारी करने वाली टीम में सीओ गौरव सिंह, थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, महिला उपनिरीक्षक सरिता चौधरी, आयशा खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / कमरे के अंदर चल रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने छापा मारकर महिला संचालिका समेत तीन महिलाओं और युवक को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो