एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी, सीओ और एसपी सिटी की निगरानी में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान के तहत मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। सीओ तृतीय व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंगापुर क्षेत्र के एक बंद मकान में छिपकर चल रहे सट्टा केंद्र पर छापा मारा।
गिरफ्तार आरोपियों में कई पुराने सट्टेबाज भी शामिल
गिरफ्तार किए गए 14 लोगों में शामिल हैं—धर्मेन्द्र (32), दीपक गुप्ता (25), रामाशंकर (30), रोहित राजपूत (42), रवि कुमार (32), भूगेन्द्रपाल (40), राजीव कुमार (40), अंकित गुप्ता (30), राकेश कश्यप (40), उमर उर्फ मुन्ना (34), नुरउद्दीन (45), अय्यूब (24), श्याम कुमार (21) और राहुल गोस्वामी (25)। इनमें से दीपक गुप्ता और धर्मेन्द्र पूर्व में भी सट्टा अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं और बारादरी थाने में इन पर कई मामले दर्ज हैं।
तन्नु उर्फ जगमोहन करता था गिरोह का संचालन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा सट्टा नेटवर्क तन्नु उर्फ जगमोहन नामक शख्स द्वारा संचालित किया जा रहा था। वह घटनास्थल के बाहर निगरानी कर रहा था और पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में से दीपक, धर्मेन्द्र और एक अन्य व्यक्ति सट्टा पर्ची भरने, राशि जमा करने और उसे तन्नु तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। सट्टे की रकम जीतने पर तन्नु ही भुगतान करता था।
पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
छापेमारी में शामिल टीम में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, श्यामगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक कमरुद्दीन खान, नरेश बाबू सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सभी आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है, वहीं मुख्य आरोपी तन्नु की तलाश जारी है।