scriptबरेली में नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई: फर्म ‘हिमगिरी’ पर ₹40,000 का जुर्माना, JE को नोटिस, शासन को भेजी रिपोर्ट | Strict action by Municipal Corporation on negligence in drain cleaning in Bareilly: ₹40,000 fine on firm 'Himgiri', notice to JE, report sent to the government Bareilly. Bareilly Municipal Corporation has taken major action on negligence in cleaning drains before monsoon. Chief Engineer of Municipal Corporation's Construction Department Manish Awasthi conducted a surprise inspection on Monday and took stock of the status of drain cleaning in three different areas. During the inspection, many deficiencies were revealed, due to which a fine of ₹40,000 was imposed on Himgiri Infratech, the firm doing the drain cleaning work, while show cause notices have been issued to the concerned Junior Engineers (JE). | Patrika News
बरेली

बरेली में नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई: फर्म ‘हिमगिरी’ पर ₹40,000 का जुर्माना, JE को नोटिस, शासन को भेजी रिपोर्ट

मानसून से पहले नालों की सफाई में लापरवाही बरतने पर बरेली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर तीन अलग-अलग क्षेत्रों में नाला सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिसके चलते नाला सफाई का कार्य कर रही फर्म हिमगिरी इंफ्राटेक पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि संबंधित अवर अभियंताओं (JE) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

बरेलीMay 21, 2025 / 01:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। मानसून से पहले नालों की सफाई में लापरवाही बरतने पर बरेली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर तीन अलग-अलग क्षेत्रों में नाला सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिसके चलते नाला सफाई का कार्य कर रही फर्म हिमगिरी इंफ्राटेक पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि संबंधित अवर अभियंताओं (JE) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

योगी सरकार के निर्देश पर हो रही मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत नगर निगम की ओर से ठेके पर नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त संजय कुमार मौर्य के निर्देश पर पूरे शहर में सफाई कार्य की सतत निगरानी हो रही है। इसके तहत मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने शहर के सात नालों का औचक निरीक्षण किया।

इन क्षेत्रों में मिला लापरवाह सफाई कार्य

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर नाला सफाई कार्य संतोषजनक पाया गया, जबकि कुछ इलाकों में बेहद धीमी गति और लापरवाही उजागर हुई:

संतोषजनक सफाई (ठीक पाया गया):
रंगीला की दुकान से बाल्मीकि मंदिर होते हुए गौरीशंकर मंदिर तक

राजीव कॉलोनी मुख्य मार्ग पर पुलिया से रेलवे पुलिया तक

खामियों वाले स्थान:

रेलवे जंक्शन से कोनार्क होटल होते हुए सुभाषनगर नाला
बिहारीपुर पुलिस चौकी से चौपुला चौराहा

पटेल चौक से चौपुला तक (रघुवंशी कॉम्प्लेक्स)

बीकानेर होटल से चौपुला चौराहा

शुगर फैक्ट्री से कुंवर रिसोर्ट होते हुए बीडीए कॉलोनी तक

इन क्षेत्रों में या तो अतिक्रमण मिला या फिर काम की गति अत्यंत धीमी पाई गई। अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को दिए गए हैं।

हिमगिरी फर्म पर ₹40,000 का जुर्माना

नाला सफाई कार्य में लापरवाही के चलते ‘हिमगिरी इंफ्राटेक’ नामक फर्म पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया है। यह फर्म शुगर फैक्ट्री से बीडीए कॉलोनी और अन्य स्थानों पर नालों की सफाई का कार्य कर रही थी, जिसमें अनियमितताएं पाई गईं।

JE को नोटिस, फर्मों को चेतावनी

निरीक्षण में जहां भी लापरवाही पाई गई, वहां संलग्न अवर अभियंताओं (JE) को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि आगे भी सफाई कार्य में कोताही बरती गई तो फर्मों पर फिर से जुर्माना और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शासन को भेजी गई रिपोर्ट

संपूर्ण निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी द्वारा तैयार कर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के माध्यम से शासन को भेज दी गई है। इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मानसून पूर्व नालों की सफाई में कार्यदायी एजेंसियां गंभीरता नहीं दिखा रही हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली में नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई: फर्म ‘हिमगिरी’ पर ₹40,000 का जुर्माना, JE को नोटिस, शासन को भेजी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो