scriptव्यापारी से लूट के आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, गया जेल | Patrika News
बरेली

व्यापारी से लूट के आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, गया जेल

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी भूपेंद्र सिंह को एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

बरेलीFeb 02, 2025 / 06:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी भूपेंद्र सिंह को एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

क्या था मामला?

फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला साहुकारा निवासी शिवओम अग्रवाल 31 जनवरी को अपनी दुकान अग्रवाल ट्रेडर्स बंद करने के बाद घर लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक ने दुकान की बिक्री के रुपये से भरे थैले को लूट लिया, और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।

कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

रविवार को मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक मोड़ खोखे के पास पुलिस टीम ने फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला माली वार्ड नंबर 3 निवासी 33 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र नैपाल सिंह को एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, दरोगा बलवीर सिंह, कांस्टेबल रजत कुमार, हिमांशु तोमर, मोहित कुमार मौजूद रहे। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Hindi News / Bareilly / व्यापारी से लूट के आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, गया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो