मोबाइल चोरी के बाद बैंक अकाउंट खाली
बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया निवासी प्रेम सिंह के अनुसार 15 फरवरी को वह बाजार में सब्जी खरीदने गए थे, जहां किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। काफी तलाश के बाद भी फोन नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने रूहेलखंड पुलिस चौकी, थाना बारादरी में इसकी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके अगले ही दिन 16 फरवरी को अज्ञात चोरों ने उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 90,961 उड़ा लिए। ठगों ने पहले 11 की ट्रांजेक्शन कर अकाउंट की डिटेल्स जुटाई, फिर एक बार में 90,950 निकाल लिए।
पुलिस की लापरवाही, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार
थाने और चौकी के चक्कर लगाने के बावजूद जब पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, तो मजबूर होकर प्रेम सिंह ने एसएसपी अनुराग आर्य से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने एसएसपी को बताया कि चोरों ने उनकी वर्षों की मेहनत की गाढ़ी कमाई लूट ली और पुलिस ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी
इस घटना से स्पष्ट है कि साइबर ठग मोबाइल चोरी कर बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की नई रणनीति अपना रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि मोबाइल चोरी होते ही बैंक और यूपीआई से जुड़ी सेवाओं को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाए और पुलिस को जल्द से जल्द सूचना दी जाए।