घर बंद कर परिवारिक कार्यक्रम में गए थे सभी लोग
पीड़िता निधि सिंह पत्नी ज्ञानेन्द्र सिंह रविवार को परिवार के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदपुर स्थित अपने पैतृक घर गई थीं। घर में ताला लगा था। अगले दिन सोमवार की रात करीब 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ डाला और भीतर रखी अलमारी-बक्सों में रखे गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह पड़ोसी सेठ पाल यादव ने निधि सिंह को फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। जब वो मौके पर पहुंचीं, तो घर का नजारा देख होश उड़ गए। अलमारी और बक्से खुले पड़े थे और सारा कीमती सामान गायब था।
घर से ये सामान चोरी
पीड़िता ने बताया कि चोर 50 हजार नकद, सोने का हार (3 तोला), 4 कंगन (4 तोला), 10 सोने की अंगूठियां (करीब 5 ग्राम प्रत्येक), 2 सोने की चैन, 2 ओम पैडल, टॉप्स, झाले, कुण्डल, झुमकी और मांग टीका, 5 पुरुषों की अंगूठियां (20 ग्राम), चांदी की कंघनी (500 ग्राम), बच्चे के कंगन (100 ग्राम), 10 जोड़ी पायल (500 ग्राम) चुरा ले गए।
अज्ञात चोरों पर एफआईआर दर्ज
पीड़िता निधि सिंह ने कैंट थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पति इस वक्त जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।