scriptतीन नाबालिग बहनें स्कूल से लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश | Three minor sisters missing from school, police started investigation by registering missing person report | Patrika News
बरेली

तीन नाबालिग बहनें स्कूल से लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश

थाना विशारतगंज क्षेत्र के इस्माईलपुर में एक ही परिवार की तीन नाबालिग बेटियां बुधवार को स्कूल जाने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटीं। बेटियों के पिता ने अलीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेलीApr 11, 2025 / 11:23 am

Avanish Pandey

भावना पाल: उम्र 16 वर्ष, गौरी पाल: उम्र 10 वर्ष, चांदनी पाल: उम्र 12 वर्ष

बरेली। थाना विशारतगंज क्षेत्र के इस्माईलपुर में एक ही परिवार की तीन नाबालिग बेटियां बुधवार को स्कूल जाने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटीं। बेटियों के पिता ने अलीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित नरेंद्र पाल की बेटियां भावना (16), चांदनी (12) और गौरी (10) सुबह स्कूल के लिए निकली थीं। देर रात तक न पहुंचने पर पीड़ित और परिवार वालों ने काफी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

सुबह निकली थीं स्कूल, रात तक नहीं लौटीं

परिजनों के अनुसार तीनों बच्चियां सुबह 9:30 बजे प्रताप समाज कल्याण इंटर कॉलेज, रुद्रपुर गौटिया, थाना अलीगंज क्षेत्र में पढ़ाई के लिए निकली थीं। शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिवार वालों ने रिश्तेदारों, परिचितों और स्कूल में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने शुरू की तलाश

थक-हार कर नरेंद्र पाल ने गुरुवार को थाना अलीगंज में लिखित सूचना दी, जिसके बाद अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चियों की खोजबीन तेज कर दी है। आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूल से लेकर आसपास की दुकानों और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लड़कियों की पहचान इस प्रकार है

भावना पाल: उम्र 16 वर्ष, रंग सावला, कद 4 फीट 5 इंच, आंखें काली, सफेद सलवार-सूट व चुन्नी पहने हुए, पैरों में जूते।

चांदनी पाल: उम्र 12 वर्ष, रंग गोरा, कद 4 फीट 4 इंच, आंखें काली, सफेद सलवार-सूट व चुन्नी, पैरों में जूते।
गौरी पाल: उम्र 10 वर्ष, रंग गोरा, कद 3 फीट 6 इंच, सफेद टी-शर्ट, स्लेटी स्कर्ट, काला पायजामा, नीली चप्पलें पहनी थीं।

Hindi News / Bareilly / तीन नाबालिग बहनें स्कूल से लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो