scriptबरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, परिवारों में शोक | Patrika News
बरेली

बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, परिवारों में शोक

जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया। हादसों में जान गंवाने वालों में हरदोई, बरेली और शाहाबाद के निवासी शामिल हैं। हरदोई निवासी एक युवक बरेली आ रहा था, जब तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बरेली में एक स्कूटी सवार व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहाबाद में एक राहगीर को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया, जिससे उसने दम तोड़ दिया। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरेलीFeb 27, 2025 / 02:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया। हादसों में जान गवाने वालों में हरदोई, बरेली और शाहाबाद के निवासी शामिल हैं। हरदोई निवासी एक युवक बरेली आ रहा था, जब तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बरेली में एक स्कूटी सवार व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहाबाद में एक राहगीर को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया, जिससे उसने दम तोड़ दिया। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डंपर की टक्कर से इलाज के दौरान मौत

हरदोई जिले के थाना शाहाबाद के गांव आगभपुर निवासी 55 वर्षीय लालाराम 10 फरवरी को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शेरामऊ के पास उनकी बाइक को एक डंपर ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। कई दिनों तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किसान की मौत

देवरनियां के गांव उदर निवासी 48 वर्षीय उमाशंकर 24 फरवरी को एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कटरा ढल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। उमाशंकर अविवाहित थे और खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार की टक्कर से मिठाई कारीगर की मौत

थाना शाही के गांव काशीपुर निवासी 25 वर्षीय धनपाल बरेली के धनेटा फाटक पर एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। बुधवार रात वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी जिन्हाई गांव के पास एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जेब में रखे कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी।

Hindi News / Bareilly / बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, परिवारों में शोक

ट्रेंडिंग वीडियो