पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुली हत्या की परतें
घटना रविवार शाम की है, जब नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ठाकुरद्वारा मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय केहरपाल का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने के निशान मिलने पर हत्या की पुष्टि हो गई।
पत्नी और प्रेमी पर भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के भाई अशोक कुमार, निवासी खैलम विहार जागीर, थाना अलीगंज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि केहरपाल की पत्नी उसकी मर्जी के खिलाफ एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती थी। वहीं काम करने वाला बुलंदशहर निवासी पिंटू नामक युवक उसके साथ अक्सर रसोई घर में रहता और खाना बनाता था। दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी होने पर केहरपाल ने इसका विरोध भी किया था।
पड़ोसियों ने बताई आए दिन होने वाली कहासुनी
पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने भी बताया कि केहरपाल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे। घटना वाले दिन भी घर से कहासुनी की आवाजें सुनी गई थीं। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान साजिश के तहत पहले नशे की दवा दी गई और फिर हत्या कर दी गई।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद और अवैध संबंधों की वजह से उपजा है। मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।