scriptपति की बेवफाई और पुलिस की लापरवाही पर फूटा महिला का दर्द, एसएसपी ने दर्ज कराई एफआईआर | Patrika News
बरेली

पति की बेवफाई और पुलिस की लापरवाही पर फूटा महिला का दर्द, एसएसपी ने दर्ज कराई एफआईआर

इज्जतनगर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके पति ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया।

बरेलीMay 09, 2025 / 07:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके पति ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया। साथ ही, महिला थाने में कई बार शिकायत देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की अपील की। एसएसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित खबरें

शादी के बाद से ही प्रताड़ना का सिलसिला शुरू

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी संजयनगर, बारादरी निवासी युवक से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे अपमानित किया जाता रहा। महिला ने यह भी बताया कि जब उसने मायके वालों को इस बारे में बताया, तो उन्होंने ससुराल पक्ष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

पति ने दूसरी महिला से की शादी, घर से निकाला

महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे छोड़कर किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया और वहीं दूसरी महिला के साथ विवाह कर लिया। पीड़िता ने बताया कि दूसरी महिला उसी मकान में रह रही है और उससे एक बच्चा भी है। जब पहली पत्नी ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके साथ मारपीट कर जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

महिला का यह भी कहना है कि उसने महिला थाने में कई बार शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एक बार पूछताछ के लिए ससुराल वालों को थाने बुलाया गया, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि अगले दिन पीड़िता को थाने बुलाया गया, जिससे उसे आशंका है कि कहीं उसे और उसके परिजनों को झूठे मुकदमों में न फंसा दिया जाए।

एसएसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई एफआईआर

आखिरकार पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इज्जतनगर थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Bareilly / पति की बेवफाई और पुलिस की लापरवाही पर फूटा महिला का दर्द, एसएसपी ने दर्ज कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो