scriptPahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में आंतकी समर्थन में की पोस्ट, दौड़ी पुलिस, दो जनों को दबोचा | After the Pahalgam attack, posts in support of terrorists were posted in Rajasthan, police rushed and arrested two people, one turned out to be a government teacher. After the Pahalgam attack, posts in support of terrorists were posted in Rajasthan, police rushed and arrested two people, one turned out to be a government teacher. | Patrika News
बाड़मेर

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में आंतकी समर्थन में की पोस्ट, दौड़ी पुलिस, दो जनों को दबोचा

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में देशभर में लोगों में आक्रोश है।

बाड़मेरApr 25, 2025 / 07:10 pm

Manish Chaturvedi

Pahalgam Attack : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में देशभर में लोगों में आक्रोश है। इस बीच राजस्थान में दो लोगों ने आंतकी समर्थन में पोस्ट कर डाली। एक सरकारी अध्यापक की ओर से आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली गई। जिसके बाद में सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया। मामला बाड़मेर का है। मामला सामने आने के बाद गुड़ामालानी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी टीचर जसवंत डाभी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी टीचर से पूछताछ जारी है।
टीचर पायला कला ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल दीपाजी की ढाणी में कार्यरत है। डाभी ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेट्‌टस लगाते हुए लिखा था कि अगर धर्म पूछकर मारा होता तो सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता, मिडिया ने झूठ फैलाया है। यह हमला भी पुलवामा की तरह महज एक प्रोपेगेंडा होगा। इस पोस्ट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रशासन से टीचर पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सोशल मीडिया अनर्गल टिप्पणी करने वाले टीचर जसवंत डाभी को डिटेन कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले ऐसा ही मामला बालोतरा जिले में गिड़ा क्षेत्र में सामने आया। जहां केसुंबला भटियान के एक युवक अब्दुल पुत्र कादिर खान ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के पक्ष में पोस्ट कर दी। इस मामले को लेकर गिड़ा पुलिस ने उसे डिटेन किया। हालांकि बाद में पाबंद करके छोड़ दिया।

Hindi News / Barmer / Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में आंतकी समर्थन में की पोस्ट, दौड़ी पुलिस, दो जनों को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो