script1965 के रेलवे शहीदों को नमन करने पहुंचे डीआरएम, बोले- संग्रहालय बने सुविधायुक्त | Patrika News
बाड़मेर

1965 के रेलवे शहीदों को नमन करने पहुंचे डीआरएम, बोले- संग्रहालय बने सुविधायुक्त

डीआरएम ने गडरारोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे शहीद संग्रहालय का अवलोकन किया तथा इसमें स्थापित सभी 17 शहीदों के चित्रों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रेलवे स्टाफ व स्थानीय लोगों से 1965 के युद्ध में देशहित में अपने कर्तव्य की पालना करते हुए शहीद होने वाले 17 कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संग्रहालय को विरासत बताते हुए आमजन को इसके अवलोकन के लिए प्रेरित करने और इसे और अधिक सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए।

बाड़मेरApr 18, 2025 / 07:22 pm

Dilip dave

15 hours ago

Hindi News / Videos / Barmer / 1965 के रेलवे शहीदों को नमन करने पहुंचे डीआरएम, बोले- संग्रहालय बने सुविधायुक्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.