बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों का एक यूनिक फार्मर आईडी नंबर मिलेगा। किसानों के आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। इस यूनिक आईडी नंबर के आधार पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाए जाए। केन्द्र सरकार की ओर से पारदर्शिता सुनिश्चित करने एवं किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए एग्रीस्टेक डिजिटल कल्चर इनिशिएटिव के तहत एग्रीस्टेक डिजिटल एग्रीकल्चर परियोजना शुरू की गई है।
डिजिटल मैप होगा तैयार
इसके तहत सभी राजस्व गांवों का डिजिटल मैप तैयार कराया गया है। मोबाइल एप के माध्यम से जीआईएस आधारित रियल टाइम क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है और अब इसके तहत प्रत्येक किसान का रजिस्ट्रेशन होगा। इस रजिस्ट्रेशन के बाद किसान को 11 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा। यह किसान की एक अलग पहचान होगी। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस फार्मर आईडी से किसान के समस्त कृषि भूखंड और हिस्से जुड़े रहेंगे। इसे किसान के आधार से लिंक किया जाएगा। इसमें इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि अगर कोई किसान जमीन की खरीद एवं बेचान करता है, तो रिकॉर्ड अपने आप ही अपडेट हो जाए। इससे राज्य सरकार को किसानों, उनकी कृषि भूमि, फसल अपादन और संबंधित गतिविधियों पर रीयल-टाइम डेटा उपलब्ध होगा और सरकार बेहतर नीतियां बना सकेंगी।