scriptराजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की मनमानी, एक बंकर का निर्माण रोका… दूसरा और बनाने पर आमादा | Pakistan is building another bunker near the Zero Line, BSF expressed objection | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की मनमानी, एक बंकर का निर्माण रोका… दूसरा और बनाने पर आमादा

Barmer-Pak Border: पाक एक और बंकर का निर्माण 150 मीटर की दूरी पर ही कर रहा है। नियमानुसार यह भी अवैध है। यह निर्माण थोड़ा पीछे करना चाहिए। पाक इसको लेकर मान नहीं रहा है।

बाड़मेरFeb 28, 2025 / 07:35 am

Rakesh Mishra

Barmer-Pak border
पाकिस्तान ने मुनाबाओ के ठीक सामने जीरो लाइन के 150 मीटर के दायरे के भीतर बंकर निर्माण को फिलहाल रोक दिया है, लेकिन ध्यान में यह भी आया है कि पाक एक और बंकर का निर्माण ठीक 150 मीटर की दूरी पर कर रहा है। दोनों बंकर को लेकर बीएसएफ ने तीन फ्लैग मीटिंग करके ऐतराज जताया है। पाकिस्तान अभी भी इस बार पर अड़ा है कि यह टॉयलेट है। वह इनका निर्माण करवाएगा।
पाकिस्तान ने बीते दिनों जीरो लाइन के 150 मीटर के दायरे के भीतर एक बंकर का निर्माण करवा दिया। अंतरराष्ट्रीय नियमों को धता बताकर किए गए इस अवैध निर्माण को लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज किया। दो फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान नहीं माना। इसके बाद कमांडर स्तर की तीसरी मीटिंंग में पाक रैंजर्स व भारत के बीएसएफ के अधिकारियों की वार्ता हुई। इसमें पाकिस्तान ने 150 मीटर के भीतर के बंकर के निर्माण को रोक देने की जानकारी दी, लेकिन पाकिस्तान यह स्वीकार नहीं कर रहा है कि यह बंकर है,वह अभी अड़ा है कि यह टॉयलेट है।

150 मीटर दूरी पर ही निर्माण

पाक एक और बंकर का निर्माण 150 मीटर की दूरी पर ही कर रहा है। नियमानुसार यह भी अवैध है। यह निर्माण थोड़ा पीछे करना चाहिए। पाक इसको लेकर मान नहीं रहा है। इस निर्माण को वैध बताते हुए अड़ा हुआ है। हाल ही पाक ने जीरो लाइन के अंतिम रेलवे स्टेशन मारवी तक टूरिस्ट रेल चलाई। इस रेल के बहाने अब अलग-अलग निर्माण मोरवी के आसपास किए जा रहे है। यहां हो रहे निर्माण को पाक अब टूरिस्ट यात्रियों की सुविधा बताते हुए कर रहा है।
यह वीडियो भी देखें

रेलवे स्टेशन भी अवैध

2005 में थार एक्सप्रेस के संचालन पर पाकिस्तान ने जीरो लाइन के ठीक पास में रेलवे स्टेशन का निर्माण करवाया था, जिसके ठीक आगे दो-तीन झोंपड़ी है। जिसमें पाक रैंजर्स रेल संचालक बैठते थे। इस पर भी भारत ने तब कड़ा ऐतराज किया था। भारत ने तब यह भी तर्क दिया था कि भारत मुनाबाव में अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन बना रहा है, जो जीरो लाइन से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। पाकिस्तान भी ऐसा ही करें, लेकिन पाकिस्तान नहीं माना था।
अभी दबाव जारीअभी तक बैठकों का दौर जारी है। भारत की तरफ से पुरजोर ऐतराज किया जा रहा है।

  • राजकुमार बसाटा, डीआइजी बीएसएफ
यह भी पढ़ें

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर जीरो लाइन के पास बना दिया बंकर, भारत के ऐतराज पर बताया टॉयलेट

Hindi News / Barmer / राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की मनमानी, एक बंकर का निर्माण रोका… दूसरा और बनाने पर आमादा

ट्रेंडिंग वीडियो