scriptRajasthan News: मस्जिद में लगी आग, धार्मिक पुस्तकें जलने से लोगों में आक्रोश; अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात | Religious books burnt in fire in Mosque of Barmer | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan News: मस्जिद में लगी आग, धार्मिक पुस्तकें जलने से लोगों में आक्रोश; अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

Fire In Mosque: बाड़मेर जिले के बिजराड़ गांव में एक मस्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें जल गईं। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बाड़मेरApr 03, 2025 / 07:33 am

Anil Prajapat

Fire-in-the-mosque-1-1
Barmer News: बाड़मेर जिले में चौहटन के बिजराड़ गांव में बुधवार रात एक मस्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें जल गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। समुदाय के लोगों को तत्काल कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीमों का गठन किया। टीमों ने जांच पड़ताल कर एक संदिग्ध युवक को दस्तयाब किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान मस्जिद में कोई मौजूद नहीं था। आग की सूचना के बाद मुस्लिम समुदाय समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किसी अज्ञात ने आग लगाई है। पुलिस तत्काल मामले का पटाक्षेप कर खुलासा करे। एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने लोगों से कहा कि आप शांति बनाएं रखें, आरोपी किसी सूरत भी नहीं बचेगा। पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन कर पड़ताल शुरू कर दी।
fire in Mosque

कांग्रेस नेता बोले- घटना निंदनीय

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेहखां ने कहा कि बॉर्डर पर सभी वर्ग के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं, इस तरह की घटना निंदनीय है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी की खिलाफ कार्रवाई करें। सूचना के बाद मुस्लिम समाज के प्रमुख सैयद गुलामशाह बामणोर, पूर्व प्रधान कुंभाराम सेंवर, बिजराड़ सरपंच रूपाराम डऊकिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

यह वीडियो भी देखें

मौके पर पहुंचा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता

आग की सूचना के बाद चौहटन वृत्त डिप्टी जीवनलाल खत्री, बिजराड़ थानाधिकारी मगाराम, चौहटन थानाधिकारी राजूराम बामणिया, सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह, धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम समेत पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें

केंद्र से मिली बड़ी सौगात, राजस्थान के 2 नेशनल हाईवे होंगे फोरलेन

युवक से पूछताछ जारी

मस्जिद में आग लगने का मामला सामने आया है। मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली है, एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ कर रहे हैं। मामले में निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगे। मौके पर शांतिपूर्ण स्थिति है।
-नरेंद्र सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

Hindi News / Barmer / Rajasthan News: मस्जिद में लगी आग, धार्मिक पुस्तकें जलने से लोगों में आक्रोश; अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो