आठ छात्र गेट पर रोके गए
दरअसल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे आठ छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन गेट निर्धारित समय पर बंद कर दिया गया। छात्रों ने दावा किया कि वे समय से पहुंचे थे, लेकिन फिर भी उन्हें रोक दिया गया। छात्र और उनके अभिभावकों ने काफी निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर प्रवेश से इनकार कर दिया। एक छात्र ने गुस्से में केंद्राध्यक्ष को नौकरी से हटवाने तक की धमकी दे दी। MP GIS 2025: भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, टीम एमपी दे रही बड़ा सपोर्ट ABVP ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। करीब 15 मिनट बाद खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र संगठन ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों ने बताया कि वे परीक्षा केंद्र के गेट पर तय समय से पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन फिर भी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया।