script21 साल की लेडी टीचर के पीछे पड़ा प्रिंसिपल, कहता है रिलेशन बनाओ नहीं तो.. | MP NEWS Principal pressuring 21 year old lady teacher to have physical relation | Patrika News
बड़वानी

21 साल की लेडी टीचर के पीछे पड़ा प्रिंसिपल, कहता है रिलेशन बनाओ नहीं तो..

MP NEWS: लेडी टीचर पर फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बना रहा प्रिंसिपल, संबंध न बनाने पर स्कूल में मारकर दफन करने की दी धमकी…।

बड़वानीApr 10, 2025 / 07:07 pm

Shailendra Sharma

barwani
MP NEWS: मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक निजी स्कूल की लेडी टीचर ने स्कूल के ही प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लेडी टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल उस पर बुरी नजर रखते हैं और फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने उसे धमकी दी है कि अगर उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो वो मारकर स्कूल में ही दफन कर देगा। पीड़िता के मुताबिक प्रिंसिपल कई बार उसके साथ अश्लील हरकत भी कर चुके हैं।

लेडी टीचर के पीछे पड़ा प्रिंसिपल

21 साल की लेडी टीचर प्रिंसिपल की धमकी से घबराकर बड़वानी पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में लेडी टीचर ने बताया कि वो चाचरिया स्थित निजी स्कूल में टीचर है। स्कूल का संचालक मोनू मालवीय है जो कि उस पर बुरी नजर रखता है और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाब बना रहा है। अब उसने धमकी दी है कि अगर उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो मारकर स्कूल में ही दफन कर देगा।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..



परेशान होकर छोड़ी नौकरी

पीड़िता के मुताबिक वो अगस्त 2023 से मार्च 2024 तक स्कूल में टीचर के तौर पर कार्यरत थी। इस दौरान कई बार आरोपी संचालक मोनू मालवीय ने उसके साथ अश्लील हरकत की। कई बार उसे गलत इरादे से छुआ नौकरी का सोचकर वो चुप रही लेकिन बीते दिनों जब मोनू ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर उसके साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए तो वो मारकर स्कूल में ही दफन कर देगा। जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Barwani / 21 साल की लेडी टीचर के पीछे पड़ा प्रिंसिपल, कहता है रिलेशन बनाओ नहीं तो..

ट्रेंडिंग वीडियो