scriptवाहन की टक्कर से घायल मादा पैंथर की मौत, जोहड़े में मिली लाश | Female panther dies in vehicle collision | Patrika News
बस्सी

वाहन की टक्कर से घायल मादा पैंथर की मौत, जोहड़े में मिली लाश

जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा खोरी रोड स्थित साधुड़ा जोहड़ा के पास गुरुवार रात एक मादा पैंथर वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई।

बस्सीApr 25, 2025 / 09:23 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा खोरी रोड स्थित साधुड़ा जोहड़ा के पास गुरुवार रात एक मादा पैंथर वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रात करीब 10 बजे की है जब पैंथर पानी पीने के लिए पहाड़ी से नीचे उतरी थी। टक्कर के बाद वह कुछ समय तक सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी रही। स्थानीय लोगों ने पैंथर को मृत समझकर उसकी तस्वीरें खींचीं और वन विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खोज अभियान चलाया लेकिन घायल पैंथर जंगल में गायब हो चुकी थी। टीम ने मोबाइल व टॉर्च की रोशनी में देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार दोपहर पैंथर का शव खोरी-अमरपुरा रोड स्थित जीनाकावाली ढाणी के जोहड़े में मिला, जो दुर्घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर है। ग्रामीण रोहिताश भडाना ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
रेंजर मुकेश मीणा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेंज कार्यालय लाया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश शर्मा की उपस्थिति में एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रतिनिधियों की निगरानी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bassi / वाहन की टक्कर से घायल मादा पैंथर की मौत, जोहड़े में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो