scriptराजस्थान में मानसून की दस्तक : जयपुर जिले के कई हिस्से तरबतर…तस्वीरों में देखें बारिश का नजारा | Patrika News
बस्सी

राजस्थान में मानसून की दस्तक : जयपुर जिले के कई हिस्से तरबतर…तस्वीरों में देखें बारिश का नजारा

विराटनगर. मानसून की पहली झमाझम बारिश से लोगों को राहत दी। जयपुर जिले के कई हिस्सों को तरबतर कर दिया। विराटनगर में करीब एक घंटे जोरदार हुई बरसात हुई। किसान खरीफ की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं। इसके अलावा कोटपूतली, बिचून, फुलेरा, कालवाड़, रुझंया मोड़, गजाधरपुरा, धर्मपुरा, मालीवाड़ा, मांचवा, गोविन्दपुरा, लालपुरा, पचार, मुण्डोता, जलोई, रोजदा, खोराबीसल आदि गांवों में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और खरीफ की फसलों को अमृत मिल गया।
 

बस्सीJun 24, 2020 / 11:22 pm

Surendra

jaipur barish
1/4

विराटनगर. कस्बे में रोड पर भरे पानी से गुजरते वाहन।

jaipur barish
2/4

बिचून. भन्दे बालाजी मन्दिर में बारिश का नजारा।

jaipur barish
3/4

विराटनगर. बीलवाड़ी घाटी के पास बारिश का नजारा।

jaipur barish
4/4

बिचून. कस्बे में जोरदार बारिश का नजारा।

Hindi News / Photo Gallery / Bassi / राजस्थान में मानसून की दस्तक : जयपुर जिले के कई हिस्से तरबतर…तस्वीरों में देखें बारिश का नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.