scriptराजस्थान में JCB से बनेगा 515 क्विंटल चूरमा, थ्रेसर मशीन से होगी पिसाई, देखें तस्वीरें | Patrika News
बस्सी

राजस्थान में JCB से बनेगा 515 क्विंटल चूरमा, थ्रेसर मशीन से होगी पिसाई, देखें तस्वीरें

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाड़ी पर स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा
 

बस्सीJan 25, 2024 / 03:08 pm

Akshita Deora

rajasthan.jpg
1/5

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाड़ी पर स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा।

jcb_churma.jpg
2/5

लक्खी मेले को लेकर ग्रामीण जन सहयोग से पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बार करीब 100 ग्रामीण 200 मीटर लंबे जगरे में बाटे सेकने में लगे हुए हैं। जिससे 515 क्विंटल की प्रसादी बनाई जा रही है।

churma.jpg
3/5

पूर्व में यहां पर 350 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया गया था। इस बार प्रसादी की मात्रा को बढ़ाया गया है।

bheruji_temple.jpg
4/5

21 स्कूलों के 5 हजार वॉलिंटियर, 3 हजार पुरुष कार्यकर्ता, 500 महिला स्वयंसेवक इस दौरान सेवाएं देंगे।

bheruji_mandir.jpg
5/5

515 क्विंटल प्रसादी में इनका उपयोग
125 क्विंटल आटा, 65 क्विंटल सूजी, 25 क्विंटल देसी घी, 90 क्विंटल चीनी, 17 क्विंटल मावा, 3 क्विंटल काजू, 3 क्विंटल बादाम, 3 क्विंटल किशमिश, 3 क्विंटल मिश्री कटिंग, 3 क्विंटल खोपरा, 50 क्विंटल दूध से प्रसादी तैयार की जाएगी। वहीं इसके साथ ही श्रद्धालुओं को 70 क्विंटल दही परोसा जाएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Bassi / राजस्थान में JCB से बनेगा 515 क्विंटल चूरमा, थ्रेसर मशीन से होगी पिसाई, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.